अंबिकापुर। महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनीActivist टीम की सक्रिय सदस्य एवं सिया मेकओवर एंड एकेडमी (सिया ब्यूटी पार्लर) की डायरेक्टर को रोजगार एवं प्रशिक्षण – जिला सह प्रभारीनियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर संगठन एवं शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि यह नियुक्ति संबंधित पदाधिकारी के समर्पण, संघर्ष और महिला सशक्तिकरण के प्रति निरंतर कार्यों कापरिणाम है। उनके नेतृत्व में जिले की बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस और व्यावहारिक पहलें की जाएंगी।
संस्था द्वारा जिले में लगातार निःशुल्क प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग
•रोजगारोन्मुख कौशल विकास कार्यक्रम,
•संचालित किए जा रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में महिलाएँ लाभान्वित हो रही हैं।
इसी क्रम में दिल्ली की बेटी एवं अंबिकापुर की बहु ज्योति गुप्ता को भी संस्था द्वारा भविष्य में रोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन कीमहत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन का मानना है कि दोनों के संयुक्त प्रयासों से महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और रोजगार सृजन कोनई दिशा एवं गति मिलेगी।
नवनियुक्त जिला सह प्रभारी को संगठन की ओर से उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा व्यक्त की गई है कि वे जिले में महिलाओं केलिए प्रशिक्षण और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में अहम भूमिका
