बलरामपुर रामानुजगंज की मंडियों में उत्तर प्रदेश के धान को खपाने की कोशिश की जा रही है. बलरामपुर में दूसरे जिलों के धान को रोकने के लिएप्रशासन की टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. चेक पोस्ट पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. इस दौरान रामानुजगंज में एसडीएमआनंद राम नेताम 29 नवंबर की रात को चेकिंग अभियान चला रहे थे. जिसमें विमलापुर में चार ग्रामीणों ने टीम को रोककर उनसे बदसलूकी की.

अधिकारियों से वाहन की चाबी छीनने का प्रयास

इस दौरान चारों ग्रामीणों ने जांच और पेट्रोलिंग टीम के वाहन को रोककर चाबी छीनने का प्रयास किया गया. चारों युवकों ने अधिकारियों कोधमकाने की कोशिश भी की. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने तुरंत एक्शन लिया. यूपी का धान छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वालेअंजन उर्फ मुकेश यादव और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. अंजन ने फिल्म पुष्पा का डॉयलॉग बोलकर धमकी दी थी.