रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम गौरक्षक टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 13 मवेशियों की तस्करी का प्रयासनाकाम कर दिया गया। गोपनीय सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गौरक्षक शिवम सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने भैंस स्थान के पास चल रहे इसतस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट की है। टीम को सूचना मिली थी कि आईचर वाहन क्रमांक HR 38A H2147 में बड़ी संख्या में मवेशियों को अवैध रूपसे ले जाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही गौरक्षकों ने वाहन का पीछा किया और पुलिस को सूचित कर मौके पर चालक को गिरफ्तार करलिया। वाहन से 13 मवेशियों को सुरक्षित बरामद किया गया।

गौरक्षकों की तत्परतापुलिस की तेजी, तस्करी पर कड़ा प्रहार

गौरक्षक शिवम सिंह ठाकुर ने बताया कि राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों से पशु तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं। इसी वजह सेटीम लगातार निगरानी में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि—“ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। पशु तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कीजाएगी।

घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन सहित चालक को थाने ले जाया गया। पुलिस अब वाहन की जांच, मवेशियोंकी पहचान और तस्करी नेटवर्क की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है।

स्थानीय प्रशासन सतर्कनेटवर्क खंगाला जा रहा है

गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मवेशियों को कहाँ से लाया गया और कहाँ ले जाया जा रहाथा। तस्करी में उपयोग किए गए वाहन को जब्त कर लिया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।

तस्करी रोकने में सहयोग बना हथियार

गौरक्षकों ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या स्थानीय गौरक्षक टीम को दें।

अवैध मवेशी तस्करी केवल जैविक सुरक्षा, पशुपालन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि यह कानून व्यवस्था पर भी गंभीर प्रभावडालती है। डीडी नगर में चलाया गया यह सफल अभियान तस्करों को एक कड़ा संदेश है कि अवैध गतिविधियाँ किसी भी हाल में नहीं चलने दीजाएँगी।