भर्ती के नाम पर ठगी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सरगुजा पुलिस की दो टूक—रिश्वत नहीं, योग्यता जरूरी

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, अंबिकापुर पुलिस लाइन में प्रारंभिक चरण संपन्न

आदित्य गुप्ता

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर के 341 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रारंभिक चरण की भर्ती प्रक्रिया आज दिनांक 06 जनवरी 2026 से पुलिस लाइन ग्राउंड अंबिकापुर में शुरू की गई।
प्रारंभिक चरण के अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक मापजोख की जा रही है। आज के लिए कुल 750 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 427 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए।
पारदर्शी व निष्पक्ष भर्ती का दावा
सरगुजा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमों के अनुरूप संपन्न की जा रही है। प्रत्येक चरण की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की कोई गुंजाइश न रहे।
अभ्यर्थियों से सतर्क रहने की अपील
सरगुजा पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भर्ती के नाम पर किसी भी प्रकार के लालच, प्रलोभन, दलाल या असामाजिक तत्वों के झांसे में न आएं। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि नौकरी के बदले रकम देना या लेना कानूनन अपराध है, और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भर्ती के नाम पर ठगी से बचने की सलाह
पुलिस ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की सिफारिश या लेन-देन का कोई स्थान नहीं है। अभ्यर्थी केवल आधिकारिक सूचना और निर्धारित प्रक्रिया पर ही विश्वास करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
सरगुजा पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि भर्ती प्रक्रिया को ईमानदारी, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाएगा, जिससे योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हो सके।