अंबिकापुर/सरगुजा। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, सुभाष नगर में रेड रिबन क्लब इकाई के अंतर्गत 1 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 तक एड्सजागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। संस्था की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी (रा.से.यो.) श्रीमती रानीरजक और रेड रिबन क्लब प्रभारी सुश्री सविता यादव के नेतृत्व में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। 05 दिसंबर कोआयोजित मुख्य कार्यक्रम के तहत बी.एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने महाविद्यालय परिसर से सुभाषनगर चौक तक जागरूकता रैली निकाली।रैली के बाद चौक में पहुँचकर विद्यार्थियों ने आकर्षक और संदेशप्रधान एड्स जागरूकता फ्लैश मॉब प्रस्तुत किया, जिसने राहगीरों और आम जनताका ध्यान अपनी ओर खींचा।
फ्लैश मॉब का उद्देश्य
फ्लैश मॉब का मुख्य उद्देश्य समाज में एचआईवी/एड्स से संबंधित सही जानकारी पहुँचाना, भ्रांतियों को दूर करना और सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावादेना था। कार्यक्रम के माध्यम से एचआईवी/एड्स के तरीकों, प्रसार और बचाव की सही जानकारी दी गई। समाज में फैली गलत धारणाओं औरभेदभाव को खत्म करने का संदेश दिया गया। युवाओं को सुरक्षित यौन व्यवहार, सुरक्षित रक्तदान और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया।छात्रों को जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने और उनकी रचनात्मकता व संचार कौशल को निखारने पर भी विशेष जोर दिया गया।
सप्ताह भर की गतिविधियों का उद्देश्य
एड्स जागरूकता सप्ताह का मूल लक्ष्य समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना, संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति बढ़ाना तथा प्रत्येकसमुदाय को एड्स जागरूकता अभियान से जोड़ना है। साथ ही संस्थान स्तर पर छात्रों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक सहभागिता और मानवता के मूल्योंको प्रोत्साहित करना भी प्रमुख उद्देश्य है।
महाविद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक, रेड रिबन क्लब प्रभारी सुश्री सविता यादव, सहायक प्राध्यापक श्रीमतीउर्मिला यादव, श्री मिथलेश कुमार गुर्जर, श्रीमती सुप्रिया सिंह, सुश्री सीमा बंजारे, सुश्री पूजा रानी, सुश्री ज्योत्स्ना राजभर, सुश्री अर्चना सोनवानी, श्रीमती गोल्डन सिंह सहित बी.एड के सभी प्रशिक्षणार्थियों की सराहनीय उपस्थिति एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता रही।


