अम्बिकापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो के निर्देश परउप निरीक्षक अभय तिवारी के नेतृत्व में नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र, सरगुजा द्वारा शीतकालीन मौसम को ध्यान मेंरखते हुए अम्बिकापुर शहर में जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियानएवं परामर्श केंद्र, सरगुजा की वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री वन्दना दत्ता दीदी, संयोजक श्री मंगल पाण्डेय, समन्वयक श्री अनिल कुमार मिश्रा, काउंसलरसुनीधि शुक्ला एवं संतोष कुमार विश्वकर्मा की सक्रिय सहभागिता रही। सरगुजा पुलिस एवं जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान मेंसंचालित नवा बिहान अभियान द्वारा निरंतर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। अभियान का उद्देश्य नशामुक्ति के साथ–साथ जरूरतमंदवर्गों को सहयोग प्रदान कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। नवा बिहान अभियान के सदस्यों द्वारा किए जा रहे ऐसे सेवा कार्य न केवलजरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहे हैं, बल्कि अन्य गैर–सरकारी संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं को भी समाजसेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
