रायपुर। पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के सह राज्य प्रभारी श्री कमलेश योगी ने दिनांक 20 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास, रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर श्री योगी ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ में पतंजलि योग समिति द्वारा किए जा रहे योग, स्वास्थ्य एवं जन–जागरूकता संबंधी कार्यों कीविस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ से लगभग 500 योग शिक्षक पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षणप्राप्त करने हेतु गए हुए हैं, जो प्रशिक्षण पूर्ण कर राज्य में योग के प्रचार–प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
भेंट के दौरान यह भी चर्चा की गई कि योग आयोग के साथ समन्वय कर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव एवं शहर तक योग को जन–जन तक पहुँचाने कीदिशा में संगठित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है, जिससे नागरिकों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य का लाभ मिल सके।
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पतंजलि योग समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए संगठन के कार्यों में रुचि दिखाई तथा परिचय प्राप्तकिया। उन्होंने योग को स्वस्थ समाज की नींव बताते हुए इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों को सकारात्मक बताया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता का विशेष सहयोग भी प्राप्त हुआ।