अम्बिकापुरहिंदू सम्मेलन आयोजन समिति, मायापुर बस्ती के तत्वावधान में आज मायापुर बस्ती स्थित पंचदेव मंदिर परिसर में एक भव्य हिंदूसम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिकों, समाजसेवियों एवं श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।सम्मेलन के मुख्य वक्ता कृष्णा त्रिपाठी ने हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों एवं सामाजिक दायित्वों पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंनेकहा कि संगठित समाज ही अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा कर सकता है। मातृ शक्ति की ओर से शोभा सोनी ने समाज में महिलाओं कीमहत्वपूर्ण भूमिका, संस्कारों के संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौसलेंद्र पांडेय ने की। संतसमाज की ओर से संजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में धर्म, नैतिकता और सामाजिक समरसता पर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का कुशल एवंप्रभावी संचालन डॉ. लक्ष्मण सिंह चौहान द्वारा किया गया।

3ad24c6f-ede3-45b0-b6c2-9cb0e82d6ab6-1

आयोजन समिति की ओर से कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह, संरक्षक रघुनंदन सोनी एवं सचिव अशोक पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम कोसफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। वक्ताओं ने इस प्रकार के आयोजनों को समाज में एकता, सांस्कृतिक चेतना और सकारात्मक विचारों केप्रसार के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

35d2692b-f015-47ae-8202-1dfe49486547

कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह के प्रतिआभार व्यक्त किया।