दूसरी चाबी से कार उड़ाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

आदित्य गुप्ता

अंबिकापुर। रिंग रोड स्थित गोविंदम होटल परिसर से चोरी गई मारुति सुजुकी FRONX कार (CG11BQ9992) को मणिपुर पुलिस ने सरकंडा, बिलासपुर से बरामद कर लिया है। करीब 7 लाख रुपये की इस कार को आरोपियों ने दूसरी चाबी का उपयोग कर चोरी किया था। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

चोरी कैसे हुई — पूरा घटनाक्रम
आवेदक धर्मेंद्र तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वाहन रिकवरी कंपनी द्वारा सीज की गई FRONX कार को वाहन मालिक हामिद खान द्वारा न पटाए जाने पर होटल परिसर में खड़ा किया गया था। 22 नवंबर की रात अज्ञात चोर कार लेकर फरार हो गए। मणिपुर थाना में अपराध क्रमांक 321/2025 धारा 331(4), 305(A) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। साइबर तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम सरकंडा, बिलासपुर पहुंची, जहां से चोरी गई कार बरामद की गई।

पूछताछ में उजागर हुई साज़िश हिरासत में लिए गए आरोपियों सादिक हुसैन पिता हामिद खान (20 वर्ष) मिथिलेश केवत्य उर्फ बिट्टू पिता संजय कुमार विश्वास हामिद खान पिता छोटे खान (55 वर्ष) ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने अंबिकापुर स्थित गोविंदम होटल परिसर से कार चोरी की थी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 238(ग) बीएनएस भी जोड़ी है।

पुलिस की सक्रियता से कामयाबी मामले की जांच एवं कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, अनिल परिहार, तथा रमेश राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता से वाहन चोरी का यह मामला जल्द सुलझा और पूरे गैंग को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।