राजपुर। विदित हो कि बलरामपुर जिले के समस्त धान से धान खरीदी कर राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डकवा में शासन केनिर्देशानूशार धान भंडारण केंद्र में खरीदी किए गए धान को भंडारण किया जाता है। उक्त भंडारण केंद्र में धान रखने के लिए बोरों में मजदूरों के द्वाराभूसा भराई कर स्टेज बनाया जाता है जिसके लिए मजदूरों को प्रत्येक बोरा भूसा भराई के लिए निर्धारित रेट के तहत मजदूरी भुगतान किया जाता है, जिसमें डकवा ग्राम पंचायत के मजदूरों को 2024-25 में डकवा धान भंडारण केंद्र में किए गए भूसा भराई का लाखों रूपये का मजदूरी भुगतान आजदिनांक तक नहीं मिल पाया है। मजदूरों ने धान भंडारण केंद्र के मुंशी पर भुगतान नहीं दिलाने का आरोप। डकवा ग्राम पंचायत के मजदूर ग्रामीणों नेमुंशी पर मजदूरी भुगतान को लेकर कहा है कि मुंशी प्रकाश से जब जब मजदूरी भुगतान की बात करते हैं तो उनके द्वारा कहा जाता है अभी पेमेंट नहींआया है जब आएगा तब आपलोगो को आपका मजदूरी मिलेगा।
एक ग्रामीण ने आरोप यह भी लगाया आरोप :
ग्राम डकवा निवासी ग्रामीण से मजदूरी भुगतान करने के बारे में पूछने पर नाम ना छापने की शर्त पर बताया धान भंडारण केंद्र के मुंशी के ने शायदविभागीय अधिकारियों की मिली भगत के कारण मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं अब तक नहीं दिया जा रहा है। उक्त ग्रामीण ने ने मिली भगत कीबात दावे के साथ कहा कि मुंशी ने बेखौफ होकर धान ढकने के तिरपाल को अपने निजी उपयोग के साथ साथ अपने लोगों को देता है। इसलिए शंकाजाहिर होता है। मुंशी के ऊपर अधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी? बहरहाल आरोप जैसा भी हो लेकिन यह बात सच लगती है तभी तो बीते वर्ष कामजदूरी भुगतान अब तक मजदूरों का मजदूरी भुगतान अब तक नहीं मिल पाया है। सहकारिता विभाग के अधिकारी प्रीतिका पूजा केरकेट्टा जी सेबलरामपुर जिला कार्यालय में उनसे मिलकर मजदूरी भुगतान को लेकर जानकारी चाही तो उनके द्वारा कहा गया कि यह शिकायत मालूम है चूंकिभूसा भराई का मजदूरी भुगतान ठेकेदार द्वारा किया जाता है जल्द ही पता कर मजदूरों को मजदूरी भुगतान दिलाया जाएगा निजी उपयोग में किए गएतिरपाल की जानकारी लेकर गलत पाय जाने पर उचित कार्यवाही की मुंशी पर कार्यवाही की जाएगी।
