बलरामपुर। बलरामपुर–रामानुजगंज जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र केसाथ शिक्षक द्वारा की गई मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। गिनती सुनाने में हुई छोटी–सी गलती पर प्रधान पाठक उदय यादव ने छात्र केगाल पर लगातार कई थप्पड़ जड़ दिए, जिससे बच्चा वहीं कक्षा में रोने लगा।
मारपीट के बाद छात्र के गाल और चेहरा सूज गया, आंखें लाल हो गईं, तथा कान और आंख से खून बहने लगा। घटना की जानकारी घर पहुंचने केबाद माता–पिता को हुई, जिसके बाद पिता ने तत्काल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रधान पाठक अक्सरनशे की हालत में स्कूल आते हैं, और घटना के दिन भी वे शराब के नशे में थे।
निलंबन की कार्रवाई, FIR भी दर्ज
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने प्रधान पाठक उदय यादव को निलंबित कर दिया है। डीईओ ने बताया किशिक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज कराने बीईओ को थाने भेजा गया था। त्रिकुंडा थाना प्रभारी जवाहर तिर्की ने भी कार्रवाई की पुष्टि की है। प्रधान पाठकको छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबित किया गया है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और अभिभावकों नेशिक्षा विभाग से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
