अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में आज दिनांक 04 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई एवंयूनिसेफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में “सुरक्षित पारा, सुरक्षित लइकामन 3.0 अभियान” के तहत जन–जागरूकता रैली का प्रभावशालीआयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक औरसहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सीमा बंजारे के नेतृत्व में किया गया।
बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए संकल्पित रैली
महाविद्यालय प्रांगण से सुभाषनगर तक निकाली गई इस जागरूकता रैली में प्रशिक्षणार्थियों ने—
“बाल सुरक्षा हमारा संकल्प”,
“सुरक्षित पारा, सुरक्षित भविष्य”,
“शिक्षा–स्वास्थ्य सबका अधिकार”
जैसे जोशीले नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
हाथों में पोस्टर–बैनर लिए छात्रों ने बाल सुरक्षा, बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह रोकथाम, नशामुक्ति, नारी सशक्तिकरण जैसे विषयों पर प्रभावशालीसंदेश दिए। राहगीर और स्थानीय नागरिक रुककर विद्यार्थियों की इस पहल को सराहते दिखे।
अभियान का उद्देश्य— सुरक्षित, संवेदनशील और जागरूक समाज का निर्माण
“सुरक्षित पारा, सुरक्षित लइकामन 3.0” अभियान का मूल उद्देश्य समुदाय को बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक संरक्षणको लेकर अधिक संवेदनशील बनाना है।
रैली के दौरान अभिभावकों और आम जनता को बाल संरक्षण कानून, बाल विवाह व बाल श्रम के दुष्परिणाम, हिंसा व दुरुपयोग से बचाव, तथासुरक्षित वातावरण निर्माण जैसे मुद्दों पर जागरूक किया गया।कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की रैली समाज में सकारात्मक परिवर्तनलाने तथा बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में शिक्षकों की सक्रिय उपस्थिति
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के साथ—श्रीमती रानी रजक, सुश्री सीमा बंजारे, सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रियलता जायसवाल, श्रीमती उर्मिलायादव, श्री मिथलेश कुमार गुर्जर, श्रीमती सुप्रिया सिंह, सुश्री सविता यादव, सुश्री पूजा रानी, सुश्री ज्योत्स्ना राजभर, सुश्री अर्चना सोनवानी एवं श्रीनितेश कुमार यादव उपस्थित रहे।महाविद्यालय परिवार ने उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजनों से समाज में बच्चों के अधिकारों व सुरक्षा के प्रति नईचेतना विकसित होगी और “सुरक्षित पारा, सुरक्षित लइकामन” का संदेश हर घर तक पहुंचेगा।