बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर गौवंश के साथदुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना से जुड़ा कथित वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, तो जिलेभर में आक्रोश फैल गया।वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी युवक कोपकड़कर तारबाहर थाना लेकर पहुंचे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों के सदस्य मौके पर सक्रिय हुए और आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया।इसके बाद संगठन के नेताओं ने कहा कि ऐसे कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाले हैं। समाज की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत होना चाहिए, ताकि इसतरह के अपराधों पर तुरंत रोक लग सके। संगठनों ने आरोपी को कठोर सज़ा देने की मांग की है, जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसे कृत्य के बारे मेंसोचने की भी हिम्मत न कर सके।
पुलिस ने शुरू की जांच
फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो को जांच के लिए सुरक्षित कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने कहा कि सबूतों केआधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
16 अक्टूबर को भी सामने आया था ऐसा ही मामला
सिर्फ कुछ दिन पहले, 16 अक्टूबर को बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से भी बिल्कुल ऐसा ही अमानवीय मामला सामने आया था। ग्राम गतौरामें रहने वाले एक युवक पर गाय के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। यह घटना देर रात 11:25 बजे की बताई गई और आसपास लगे सीसीटीवीकैमरों में पूरी तरह कैद हो गई थी।
