अंबिकापुर। नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार के खिलाफ संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 को टीम ने रनपुर खुर्द निवासी हजरत अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 192 नग नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। जब्तइंजेक्शनों की अनुमानित बाजार कीमत ₹2,00,000 बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता कोमुखबिर से सूचना मिली थी कि हजरत अली ऑक्सीजन पार्क बधियाचुआं क्षेत्र में अपनी KTM बाइक (CG 15 EG 1662) से नशीले इंजेक्शन कीसप्लाई करने वाला है। सूचना की पुष्टि होते ही उड़नदस्ता टीम ने सिविल ड्रेस में घेराबंदी की। कुछ ही देर में संदिग्ध बाइक को रोककर तलाशी लीगई, जिसमें बाइक पर टंगे बैग से 96 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 96 नग AVIL इंजेक्शन—कुल 192 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत कार्रवाई करते हुए इंजेक्शन एवं बाइक जब्त की गई। आरोपी को विशेष न्यायाधीश(नारकोटिक्स) अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल करने के आदेश प्राप्त हुए। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ताने बताया कि वर्ष 2025 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 37 बड़ी कार्रवाइयों के बाद वर्ष 2026 की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने स्पष्ट कहा किनशीले इंजेक्शन, कफ सिरप, टैबलेट और गांजा जैसे नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और नशे के सौदागरों पर कोई दयानहीं बरती जाएगी। सरगुजा संभाग को नशामुक्त करना ही विभाग का उद्देश्य है। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी, प्रधान आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक ओमप्रकाश गुप्ता, महिलासैनिक राजकुमारी सिंह, चंद्रावती एवं नीरज चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Read more