बिलासपुर ।बिलासपुर के पत्रकार दम्पत्ति को कोयला सायडिग के समाचार प्रकाशन से बौखलाए आपराधिक प्रवृत्ति के मामाभांजे की तिकड़ी नेपत्रकार दम्पत्ति को जान से मारने की धमकी दी, सोशल मीडिया ग्रुप मे अश्लील गाली गलौच करने के साथ हत्या करने का षड़यंत्र, अवैध बंदूक, पिस्तौल दिखाकर घर मे घुसकर हत्या करने की सरेआम धमकी दिया गया इस मामले मे पत्रकार दम्पत्ति ने मस्तूरी थाने मे आरोपियों के खिलाफनामजद शिकायत कर कार्रवाई की मांग की |  गंभीर शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महज मामूली धाराए लगाई गई जबकिआरोपियों के खिलाफ गैर जमानतीय धाराए लगानी चाहिए थी इस पूरे मामले की शिकायत पत्रकार दम्पत्ति ने बिलासपुर एसपी से कर कार्रवाई कीमांग किया है|      

ज्ञात हो कि जयरामनगर निवासी डीपी गोस्वामी दैनिक नया इंडिया एवं न्यू इंडिया टाईम्स वेबसाईट, राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक पोर्टल न्यूज का पत्रकारिताकरते हैं तथा समाचार पत्रों का व्यूरो चीफ हैं। इनकी धर्म पत्नी दिव्या पुरी गोस्वामी भी पत्रकारीता करती हैं। समाचार कवरेज के दौरान इनके द्वाराकोल वासरी, कोल साईडिंग विभिन्न कम्पनियों एवं व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों के संबंध एवं स्थानीय प्रभाव को लेकर समाचार एकत्र/कवरेज कियागया था। प्रभावित गांव वालों एवं जनप्रतिनिधियों के आपत्ति एवं चिंताओं को भी समाचार मे जगह दिया गया था।जिससे बौखला कर संबंधितकोलवासरी एवं कोल डिपो, कोल साईडिंग वालों ने संजय पांडेय, विकास तिवारी, अनुराग तिवारी निवासी जयरामनगर, थाना मस्तुरी, जिलाबिलासपुर को पत्रकार दम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने के लिए सुपारी दिये हैं। आये दिन ये लोग पत्रकार दम्पत्ति को सोशल मिडिया सहित प्रत्यक्ष रूपसे, हमारे घर के सामने आकर धमकी दे रहे हैं, गोस्वामी परिवार के खिलाफ ये तीनो इनको अपमानित करने के लिए माहौल बना रहे हैं। इनकेजानलेवा, षड़यंत्र एवं धमकी से गोस्वामी परिवार दोनो पति पत्नी अपना निजि काम भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं, चारों तरफ आशंका एवं भय, डर अनुभव कर रहे हैं।

पत्रकार दम्पत्ति के साथ आरोपियों द्वारा की गयी अपराध पूर्ण कार्यवाही से थाना मस्तुरी मे दो अलग अलग घटना का प्रथम सूचना क्रमांक415/2025 दिनांक 26.06.2025 एवं 548/2025, दिनांक 28.05.2025, धारा 79, 35 भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज किया गया है। जिसमेंकिसी कारण से जल्दी कार्यवाही नही होने से ये लोग और उंडता कर रहे हैं, दिवाली समय के दौरान 17 से लेकर 19 अक्टूबर 2025 के बीच गोस्वामीपरिवार के घर के सामने अनुराग तिवारी एव अन्य लड़के के साथ, गोस्वामी मादरचोद की गाली देकर आगे मोटर सायकल से निकले एवं आगे बकतेहुए गये जिसमे कह रहे थे कि तुम्हारा हाल भी बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जैसे करेंगे। उसी दिन धमकी, गाली गलोज, जब दिये थे, अनुरागतिवारी अपने मामा संजय पांडे के फटाखा दुकान से दिनांक 19.10.2025 को रात्रि करीब 09 से 10 बजे, षड़यंत्र कर पत्रकार दम्पत्ति के घर तरफ सेगुजरे और घर के सामने रोक कर गाली दिये हैं। इस प्रकार उक्त तीनों व्यक्तियों के द्वारा पत्रकार दम्पत्ति के खिलाफ पहले भी कई असफल षड़यंत्रकर चुके हैं और आगे भी निरंतर षड़यंत्र करते जा रहे हैं। इन तीनो के खिलाफ समुचित कानूनी कार्यवाही नही पत्रकार परिवार दम्पत्ति शायद जिन्दानही रह पायेंगे या तो इनके हाथो सीधे मारे जायेंगे या किसी बड़े वाहन से हमको दुर्घटना कराकर हत्या कर सकते हैं। इनके अपराध कार्या कादस्तावेजी सबूत के साथ साथ आडियो, विडियो सबूत भी हैं।ज्ञात हो की संजय पांडे और उसके दोनों भांजे द्वारा  दबाव इसलिए बना रहे है ताकिगोस्वामी दम्पति द्वारा करवाया गया अपराध कायम मे समझौता कर सके। आरोपी संजय पांडे वगैरह के विरुद्ध पत्रकार दम्पत्ति के शिकायत पर तीनआपराधिक मामले दर्ज हैं और अन्य पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा भी करीब 08-10 शिकायत दर्ज करायी जा चुका है, फिर भी संबंधित तत्कालीन पुलिसके द्वारा छूट पुट धारायें लगाये जाने के कारण, और श्रृंखलाबद्ध अपराध करते जा रहे हैं, जबकि संजय पांडे उनके भांजे के द्वारा किया जा रहा है हरअपराध गंभीर एवं अजमानतीय है|

इस पूरे मामले की शिकायत पत्रकार दम्पत्ति डीपी गोस्वामी पत्नी दिव्या गोस्वामी ने गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, डीजीपी, आईजी बिलासपुर, बिलासपुरएसपी से  आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही आरोपियों के अपराध की गंभीरता को देखते हुए गैर जमानतीय धाराए लगाने कीमांग किया है|