नशीले इंजेक्शनों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, दो सौदागर गिरफ्तार

आदित्य गुप्ता

सरगुजा | छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नशीले इंजेक्शनों के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 63 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंगाली चौक क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली थी कि तकिया फिल्टर प्लांट, बेनीपुर के पास दो युवक नशीले इंजेक्शनों की बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष यादव, निवासी तकिया, थाना कोतवाली अंबिकापुर तथा ब्रजेश बरवा, निवासी सन्ना, जिला जशपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपियों के पिट्ठू बैग से 33 नग REXOGESIC एवं 31 नग AVIL इंजेक्शन बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(C) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई के बाद शहर में नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने स्पष्ट किया कि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह छोटा विक्रेता हो या बड़ा तस्कर। आबकारी विभाग द्वारा ऐसे मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।