अंबिकापुर नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र, सरगुजा के प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ समाज सेविका बीके विद्या बहन केनेतृत्व में आयोजित बैठक में बीते वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए वर्तमान वर्ष की कार्ययोजना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंहढिल्लो के समक्ष प्रस्तुत की। बैठक में अभियान के संयोजक मंगल पाण्डेय द्वारा नशामुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों काविस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर उपस्थित सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। नवा बिहान अभियान के समन्वयक अनिलकुमार मिश्रा ने कहा कि अब नशामुक्ति के लिए केवल जागरूकता ही नहीं, बल्कि रचनात्मक और सकारात्मक गतिविधियों को भी अभियान काहिस्सा बनाना आवश्यक है, जिससे समाज के सभी वर्गों तक प्रभावी संदेश पहुंच सके। बैठक के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलकसिंह ढिल्लो ने कहा कि नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु संबंधित विभागों केसाथसाथ मीडिया की सक्रिय सहभागिता भी अनिवार्य है।

cf34523d-3905-4a3a-aaf1-9877564badc3

उन्होंने किशोर बालकबालिकाओं के साथ संवाद एवं बैठकें आयोजित कर उन्हें नैतिकमूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाने पर विशेष जोर दिया तथा इसे आगामी कार्ययोजना में शामिल करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षु पुलिसअधिकारी कुर्रे सहित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी, मनोज भारती, संतोषदास सरल, उमाशंकर पाण्डेय, विजय शंकर तिवारी एवं संतोष कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे। बैठक में सभी सदस्यों ने नशामुक्त समाज के निर्माणहेतु सामूहिक प्रयास, समन्वय और निरंतर जनजागरूकता को आवश्यक बताते हुए अभियान को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।