नल-जल योजना में घोटाले की बू, वायरल वीडियो ने खोली भ्रष्ट सिस्टम की पोल
जनता की योजना, अफसर की जेब? SDO रिश्वत कांड से उठे सवाल
कानून की गिरफ्त में आ सकता है SDO, वायरल वीडियो से बढ़ा दबाव
आदित्य गुप्ता
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अमृत जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत एसडीओ एम.ए. खान पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। रिश्वत लेते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के अनुसार, एसडीओ एम.ए. खान ने संबंधित ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में 11 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। जब ठेकेदार ने तय कमीशन नहीं दिया, तो उसके भुगतान से जुड़े बिल जानबूझकर रोक दिए गए। इससे परेशान होकर ठेकेदार ने एसडीओ को 1 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में दिए, लेकिन इस दौरान उसने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
वायरल वीडियो में एसडीओ एम.ए. खान स्पष्ट रूप से नोटों की गड्डी हाथ में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मामला सार्वजनिक हो गया और सोशल मीडिया पर व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक इस मामले की औपचारिक शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन ACB इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान लेने की तैयारी में है। इसके लिए ACB द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यदि वीडियो की सत्यता जांच में प्रमाणित होती है, तो आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह मामला न केवल अमृत जल जीवन मिशन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है, बल्कि सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी उजागर करता है। फिलहाल, पूरे प्रकरण पर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग की नजर बनी हुई है, वहीं आम जनता और सामाजिक संगठनों द्वारा दोषी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।