वृंदावन धाम से पधारे डॉ. रामानुरागी जी महाराज की कथा से लखनपुर हुआ भक्तिमय
मधुर भजनों पर झूमे श्रद्धालु, श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा आस्था का सैलाब
अंबिकापुर। जिले के लखनपुर गांव में दिनांक 2 जनवरी 2026 से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है। श्री वृंदावन धाम से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक डॉ. रामानुरागी जी महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित अमृतमयी कथा को सुनने के लिए क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कथा स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है।
प्रथम दिवस निकली भव्य कलश यात्रा
श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस राम मंदिर लखनपुर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मधुर भजनों की धुन पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करते नजर आए।
कीर्तन मंडली की प्रस्तुति से गूंजा पंडाल
कथावाचक डॉ. रामानुरागी जी महाराज के साथ पधारी कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाराज के साथ पधारे 13 सदस्यों की टीम ने अपने संगीतमय कीर्तन और भक्ति गीतों से पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है।
अंतिम दिवस होगा विशाल भंडारा
आयोजकों के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। कथा आयोजन में यशोदा शाहू, परवीन गुप्ता, अभिनंदन पाठक, रमेश जायसवाल सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा है।
श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से लखनपुर गांव इन दिनों पूरी तरह भक्ति और आध्यात्मिक चेतना से सराबोर नजर आ रहा है।

