गांव-गांव जागरूकता की मुहिम, मीडिया मित्र अभियान का शुभारंभ

पारदर्शिता, जनभागीदारी और जवाबदेही से होगा विकास व न्याय का मार्ग प्रशस्त

योजनाओं से लेकर समस्याओं तक, मीडिया मित्र होंगे जनता की आवाज़

आदित्य गुप्ता

सरगुजा – ग्रामीण शासन को मजबूत और जनोन्मुख बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत से सक्रिय पदाधिकारी और एक प्रभावशाली “मीडिया मित्र” तैयार करने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य पंचायत स्तर पर सकारात्मक, स्थायी और ऐतिहासिक बदलाव लाना है, ताकि शासन की योजनाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और जनहित के मुद्दों पर सशक्त आवाज़ उठे।

लक्ष्य: आदर्श ग्राम पंचायत

अभियान के तहत पंचायतों में , पारदर्शी व्यवस्था, जनभागीदारी, जवाबदेही और विकास के साथ न्याय को केंद्र में रखकर काम किया जाएगा। यह पहल ग्राम स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की दिशा में निर्णायक मानी जा रही है।

“मीडिया मित्र” की भूमिका

मीडिया मित्र पंचायत की आँख और आवाज़ होंगे। उनके प्रमुख दायित्व होंगे, पंचायत की खबरें व गतिविधियाँ सामने लाना
सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग
पंचायत कार्यों की समीक्षा कर तथ्यपरक खबर बनाना
मूलभूत सुविधाओं व भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार आवाज़ उठाना
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना

जनहित कार्य व सहभागिता

अभियान के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं पर आम सभा का आयोजन
ग्राम सभा बैठकों में सक्रिय भागीदारी, जन समस्या निवारण शिविर
अभियान, शिविर व प्रशिक्षण के माध्यम से योजनाओं का लाभ।

सशक्तिकरण की ठोस पहल

स्थानीय सक्रिय कार्यकर्ताओं को पंचायत में ठेकेदारी के अवसर
कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भविष्य के जनप्रतिनिधि के रूप में तैयार करना
परिजनों को कुटीर व लघु उद्योग से जोड़कर रोजगार
कार्यकर्ताओं पर हो रहे अन्याय, जुर्म व अत्याचार के खिलाफ संगठित आवाज़

प्राथमिकताएँ

अभियान की प्राथमिकता स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार—इन तीनों क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर ठोस और प्रभावी पहल सुनिश्चित करना है।

आह्वान

अभियान से जुड़े पदाधिकारियों ने जागरूक, निडर और समझदार “मीडिया मित्र” बनने के लिए ग्रामीणों से आगे आने की अपील की है जो पूरी योजना को समझें, पंचायत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनहित में निर्णायक भूमिका निभा सकें।

आइए, मिलकर बदलें अपनी पंचायत की तस्वीर आपकी आवाज़, आपकी पंचायत, आपका भविष्य।