सरगुजा विद्यार्थियों में साइबर सुरक्षा, यातायात नियम, महिला एवं बाल सुरक्षा तथा नशे के दुष्प्रभाव जैसे सामाजिक विषयों पर जागरूकता बढ़ानेके उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा गांधी स्टेडियम में ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम कीआधिकारिक शुरुआत 04 दिसंबर को की गई थी, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 500 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

ecae2966-941a-46ac-af35-ebdef14f9222

प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने साइबर जागरूकता, ऑनलाइन ठगी से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, यातायात नियमों का पालन, नशे से होने वाले दुष्परिणाम, महिला एवं बाल सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित चित्र तैयार किए। इन चित्रों को प्रदर्शनी के माध्यम सेप्रदर्शित किया गया, जिससे विद्यार्थियों सहित आम नागरिकों को इन सामाजिक विषयों पर समझ विकसित करने का अवसर मिला। प्रदर्शनी स्थलपर सीखने, संवाद एवं विचारविमर्श का सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।

प्रदर्शनी का अवलोकन करने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा (IPS), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों (CPS), नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (IPS) तथा रक्षित निरीक्षक श्रीमती तृप्ति सिंहराजपूत उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्रों की सराहना करते हुए उनसे विषयों की जानकारी भी प्राप्त की।

9346bdcd-63ef-43fa-a17d-e6c3ee690bd5

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता आधारित कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंतउपयोगी हैं तथा भविष्य में अन्य जिलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे आयोजन किए जाने की आवश्यकता है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेशअग्रवाल ने विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता को सामाजिक विषयों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रतीक बताते हुए इसे जनजागरूकता कीदिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

प्रतियोगिता के विजेता

प्रतियोगिता में विभिन्न शैक्षणिक स्तरों पर प्रतिभागियों का चयन किया गया

महाविद्यालय स्तर: पल्लवी व्यापारी, विशाखा एवं मार्था मिंज

हाई स्कूल स्तर: अक्षिता डबराल, अनुष्का सिंह एवं राधिका ठाकुर

मिडिल स्कूल स्तर: स्वाथिल गुप्ता, काव्या केशरी एवं सार्थक गुप्ता

चयनित विद्यार्थियों को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा ट्राफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

साइबर वॉलंटियर्स की रही महत्वपूर्ण भूमिका

आयोजन एवं प्रदर्शनी के संचालन में साइबर वॉलंटियर्स की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, समन्वय एवं संचालन में अतुलगुप्ता, विक्की गुप्ता, बसंत श्रीवास्तव एवं श्रुति तिवारी का योगदान रहा, जबकि कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता दास एवं उप निरीक्षक श्री अभयतिवारी द्वारा किया गया।

साइबर वॉलंटियर्स द्वारा विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी, ओटीपी एवं व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग जैसे विषयों पर सरल एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई। उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों में डिजिटल माध्यमों के सुरक्षितउपयोग को लेकर जागरूकता बढ़ी।

 

सरगुजा पुलिस द्वारा साइबर वॉलंटियर्स के इस जनहितकारी, समर्पित एवं अनुकरणीय योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया तथाभविष्य में भी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे जागरूकता अभियानों में उनकी निरंतर सहभागिता की अपेक्षा व्यक्त की गई।

कार्यक्रम में सरगुजा जिले के प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, पी.जी. कॉलेज अंबिकापुर कीNCC इकाई तथा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर की NSS इकाई का भी सहयोग रहा।